तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और लोकसभा सांसद के कविथा के खिलाफ सोमवार को राजद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया है.
कविथा ने हैदराबाद में एक भाषण के दौरान कहा था कि इस शहर और रियासत को भारत में जबरन मिलाया गया. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो उनके खिलाफ आईपीसी के तहत राजद्रोह (सेक्शन124ए), राष्ट्रीय एकता के खिलाफ काम, (सेक्शन 154बी) और सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाने वाला बयान, सेक्शन 505 में मामला दर्ज किया गया.
इससे पहले भी कविथा पर भारत विरोधी बयान के आरोप लग चुके हैं. इस साल की शुरुआत में उनके खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल हुई थी. यह कविथा के उस बयान के खिलाफ थी, जिसमें उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा था कि कश्मीर के कुछ हिस्से पाकिस्तान के हैं.