scorecardresearch
 

शाह के रोड शो के दौरान टूटी थी विद्यासागर की मूर्ति, ममता बनर्जी ने किया अनावरण

 पिछले महीने 15 मई को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मूर्ति टूटी थी. इस मूर्ति को तोड़ने का आरोप बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया था. ममता बनर्जी ने इसे बंगाल अस्मिता से जोड़ते हुए चुनाव के बाद नई मूर्ति स्थापित करने का वादा किया था.

Advertisement
X
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा. (फोटो-एएनआई)
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा. (फोटो-एएनआई)

Advertisement

कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति फिर से लगवाई है. ममता मंगलवार को विद्यासागर कॉलेज में पहुंची और प्रतिमा का अनावरण किया.

 पिछले महीने 15 मई को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मूर्ति टूटी थी. इस मूर्ति को तोड़ने का आरोप बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया था. ममता ने इसे बंगाल अस्मिता से जोड़ते हुए चुनाव के बाद नई मूर्ति स्थापित करने का वादा किया था.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लगभग एक महीने पहले हुए रोड शो के दौरान बंगाल के समाज सुधारक की मूर्ति को तोड़ा गया था. बंगाल सरकार ने कॉलेज में प्रतीकात्मक प्रतिमा को बदलने का फैसला किया था. राज्य सरकार ने आने वाले महीनों में विद्यासागर की शताब्दी को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईश्वर चंद्र विद्यासागर से संबंधित सभी प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगी, जिसमें अगले सप्ताह होने वाले विदाई समारोह भी शामिल हैं. ममता ने कहा, "हम 11 जून को प्रतीकात्मक इशारे के रूप में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की बर्बरता से तोड़ी गई प्रतिमा को बदलेंगे." संयोग से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 19वीं सदी के सुधारक विद्यासागर की 'भव्य प्रतिमा' को उसी जगह पर लगाने का वादा किया था, जहां शहर में उसे तोड़ा गया था.

बीजेपी अध्यक्ष के रोड शो के दौरान विद्यासागर की प्रतिमा टूट जाने के बाद इसे चुनावी मुद्दा बना दिया गया था. बीजेपी ने प्रतिमा को तोड़ने के लिए तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था, तो वहीं बनर्जी ने इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए एक विशाल रैली आयोजित की थी, जिसमें ममता ने आरोप लगाया था कि यह बीजेपी के समर्थकों की करतूत है. बनर्जी ने यह भी कहा था, "हम विद्यासागर कॉलेज को बेहद खूबसूरती के साथ पूरी तरह से विकसित करेंगे. हम संग्रहालय को भी बनाएंगे."

Advertisement
Advertisement