पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने एक बार फिर से मोदी व योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने उपचुनाव, कोरोना, पीएम मोदी की टिप्पणी आदि पर खुलकर बयान दिया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के जिन 7 इलाकों में उपचुनाव होना है, वहां कोई कोविड (Bengal Covid) नहीं है. कोविड की स्थिति अब बिल्कुल बेहतर है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा का मामला न्यायिक है. मैं कोर्ट के फैसले का पालन करूंगी. मुझे पता है कि रिपोर्ट किसने दर्ज की है, कोर्ट फैसला सुनाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ECI ने हमसे राज्यसभा के उपचुनाव के लिए कहा था. हमने उनसे कहा कि हम राज्यसभा चुनाव और 7 उपचुनावों के लिए तैयार हैं. कोविड की स्थिति नियंत्रण में है.
उपचुनाव से क्यों डर रहे हैं?
ममता ने कहा कि उपचुनाव से क्यों डर रहे हैं? हम कुछ भी अवैध नहीं मांग रहे हैं. 6 महीने में उपचुनाव होना कानून है. बस यही पूछ रही हूं. बीजेपी डरी हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि वे हारेंगे.
पवित्र गंगा प्रदूषित हो रही है
सीएम ममता ने कहा कि पवित्र गंगा प्रदूषित हो रही है क्योंकि इसमें यूपी के शव तैर रहे हैं. शव बिहार पहुंचते हैं, फिर बंगाल आते हैं. गंगा में कितने शव तैर रहे थे, यह तो यूपी सरकार ही बता सकती है. उन्होंने शवों को कोई सम्मान तक नहीं दिया.
पीएम पर निशाना
बनारस में पीएम के (PM Modi in Varanasi) भाषण पर ममता ने कहा कि उन्हें पता है कि यूपी में क्या चल रहा है. सीबीआई, ईडी ने उन्हें कितने कमीशन भेजे हैं? हाथरस से उन्नाव तक पत्रकारों को बख्शा नहीं जाता. वे बड़े झूठे की तरह बोल रहे हैं. क्षमा करें, झूठा असंसदीय है. यूपी कानून से बाहर है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यूपी में पीएम मोदी जो कह रहे हैं वह राजनीतिक रूप से पूर्वाग्रह है. मैं यास फंड (Yaas Fund) के लिए और भीख नहीं मांग सकती.
दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ममता ने कहा कि मैं पहले कोविड के कारण दिल्ली नहीं जा सकी थी. मैं आमतौर पर संसद सत्र के दौरान नेताओं से मिलने जाती हूं. मैं पीएम और राष्ट्रपति से भी मिलने का समय मांगूंगी. फिलहाल दिल्ली जाने का समय निश्चित नहीं है.