scorecardresearch
 

बिहार में CM जीतन राम मांझी ने शुरू किया स्वच्छ भारत अभियान

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गांधी जयंती के मौके पर बिहार में 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की. प्रदेश के कई केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में झाड़ू लगाई.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गांधी जयंती के मौके पर बिहार में 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की. प्रदेश के कई केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में झाड़ू लगाई.

Advertisement

मुख्यमंत्री मांझी ने पटना के गांधी मैदान में शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को शपथ दिलाई. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ रहने से ही स्वस्थ रहा जा सकता है और तभी आप काम भी कर सकते हैं. यही कारण है कि स्वच्छ रहना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

जीतन राम मांझी ने लोगों से सफाई के लिए एक साल में कम से कम 100 घंटे निकालने की अपील की. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक सौ लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. मांझी ने स्वच्छता वाहन को भी रवाना किया, जो राज्यभर में लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करेगा.

इधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन पर, रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में, फिल्म अभिनेता व पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सचिवालय और हवाई अड्डा क्षेत्र में तथा सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान शुरू किया.

Advertisement

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारत स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement