scorecardresearch
 

फैब इंडिया के बचाव में उतरे गोवा CM पारसेकर!

गोवा में फैब इंडिया के शोरूम में खुफिया कैमरा मामले में जांच के बीच गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने एक बयान जारी कर जांच का रूख मोड़ने की कोशिश की है. जांच के बीच में पारसेकर का ऐसा बयान काफी दुखद है.

Advertisement
X
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर

गोवा में फैब इंडिया के शोरूम में खुफिया कैमरा मामले में जांच के बीच गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. इस मामले में जांच अभी जारी है और सीएम का ये कहना कि ऐसा कुछ इरादतन नहीं किया गया दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

उन्होंने आज तक से खास बातचीत में कहा है कि इसमें फैब इंडिया की गलती नहीं है. उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कैमरा चेजिंग रूम में नहीं लगा था. पूरे शोरूम में कैमरे लगे हुए हैं. और ऐसा ही एक कैमरा वहां भी लगा था. जिसका चेजिंग रूम से कोई लेना-देना नहीं था.

गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ा था जिसके बाद गोवा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फैब इंडिया के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement