scorecardresearch
 

ऑडियो टेप से बवाल मचने के बाद CM शिवराज दिल्ली रवाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के रवाना हो गए हैं. ऑडियो टेप से बवाल मचने के बाद उन्होंने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऑडियो टेप से बवाल मचने के बाद उन्होंने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की.

Advertisement

मुख्यमंत्री निवास से संदेश भि‍जवाया गया कि ऑडियो टेप के मसले पर सीएम कोई बात नहीं करना चाहते हैं. शिवराज सिंह चौहान 2 दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे. 28 जून से 30 जून तक वे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रहेंगे और 1 जुलाई को भोपाल लौटेंगे.

इससे पहले, सीएम शिवराज सिंह चौहान और एक बीजेपी नेता के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्ष का आरोप है कि बातचीत के दौरान शिवराज बीजेपी नेता राजेंद्र चौधरी को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित करने का भरोसा दिला रहे हैं.

हालांकि बीजेपी ने इस ऑडियो में सीएम चौहान की आवाज न होने और चुनाव को भटकाने की कांग्रेस की कोशिश करार दिया. बहरहाल, यह मामला आने वाले दिनों में और गरमा सकता है.

Advertisement
Advertisement