असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से अनुरोध किया कि वे असम से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की गति बढ़ाएं और उनमें मिलने वाली सुविधाओं में सुधार करें.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रभु ने मुख्यमंत्री आवास पर गोगोई से भेंट की. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि रेल मंत्रालय इन मांगों को जल्दी ही काम शुरू करेगा.
गोगोई ने रेल मंत्री से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और कामख्या रेलवे स्टेशन में सुधार करने की मांग रखी ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को सुविधाएं मिल सकें.
रेलमंत्री ने गोगोई को आश्वासन दिया कि वह दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.
प्रभु ने सलाह दी कि असम सरकार भारतीय रेलवे के साथ मिलकर एक संयुक्त वेंचर कंपनी शुरू कर सकती है जो रेलवे स्टेशनों और लम्बडिंग-बदरपुर सेक्शन सहित अन्य पर्यटन सर्किटों के विकास पर काम करे.
उन्होंने कहा कि रेलवे पीपीपी मॉडल के तहत गुवाहाटी के उत्तरी छोर पर विश्वस्तरीय टर्मिनल बनाएगा.
इनपुटः भाषा