कॉमनवेल्थ गेम्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, अब बचे हैं सिर्फ़ 9 दिन. इस बीच खेलगांव की सुरक्षा बेहद चुस्त कर दी गई है. इतनी कि मुख्यमंत्री की बेटी तक को खेलगांव में घुसने से रोक दिया गया.
शीला दीक्षित की बेटी लतिका लालबत्ती वाली एम्बेसडर में खेलगांव पहुंचीं. उनके साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी पवन खेड़ा भी थे लेकिन उन्हें खेलगांव के भीतर नहीं घुसने दिया गया क्योंकि इस गाड़ी के ड्राइवर के पास खेलगांव में दाखिल होने के लिए ज़रूरी पास नहीं था. उन्हें दाखिला तभी मिला जब काफ़ी हील हुज्जत के बाद दोनों की पहचान साबित हो पाई.