सीएनजी और पीएनजी के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी. चुनावी साल में सरकार ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर भारी कटौती करने की तैयारी की है.
सीएनजी की कीमतों में 30 फीसदी की कटौती की जाएगी जिस वजह से इसकी कीमत 15 रुपये प्रति किलो कम हो जाएगी. पीएनजी की कीमतों में 20 फीसदी की कटौती की जाएगी, इस वजह से इसकी कीमत पांच रुपये कम हो जाएगी.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने सीएनजी (ट्रांसपोर्ट) और पीएनजी (घरेलू) के लिए घरेलू गैस की सप्लाई 100 फीसदी करने का फैसला किया, जिसकी वजह से सीएनजी और पीएनजी सस्ती होगी.
दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड करती है. इस वक्त दिल्ली में सीएनजी की दर 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि पीएनजी की कीमत 29.50 रुपये प्रति किलो है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से ऐन पहले केंद्र ने सीएनजी की कीमत में 4.50 रुपये जबकि पीएनजी की कीमत में 5.15 रुपये की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. केजरीवाल ने केंद्र के इस कदम का विरोध करते हुए इसे अदालत में चुनौती देने की बात भी कही थी.