उत्तर प्रदेश चुनावों के आखिरी चरण के कारण समूचे देश की नजर वाराणसी पर है, आस्था के साथ-साथ वाराणसी आजकल चुनावी अखाड़ा भी बना हुआ है. वहीं एक अमेरिकी चैनल ने वाराणसी को 'मौत का शहर' बताया, जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने चैनल को जमकर खरी खोटी सुनाई.
अमेरिकी चैनल सीएनएन ने अपने आने वाले शो 'बिलिवर' का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया, जिसमें बनारस को 'मुर्दों का शहर' बताया गया. सीएनएन की इस सीरीज के कुल छह हिस्से होंगे, जिसे धार्मिक स्कॉलर जिज्ञासु रेजा असलान होस्ट करेंगे.
It's known as the city of the dead. @rezaaslan takes you inside on the new CNN series #Believer. Starts Sunday at 10p ET. @CNNOriginals pic.twitter.com/x8RMufn8lq
— CNN (@CNN) March 4, 2017
ट्विटर पर भड़के लोग
Varanasi is anything but the city of dead.
— shilpi tewari (@shilpitewari) March 4, 2017
It is the oldest 'living' city, literally & spiritually. u deserve more of Trump@CNN @rezaaslan
@CNN I've never heard any of my friends from Varanasi describe the city like this. I also lived there for some time and it was pretty lively
— रॉफ़ल इयान बाबू (@iawoolford) March 4, 2017