तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर तब अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक महिला ने 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय' का नारा लगाया. उस वक्त तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन वहीं पर मौजूद थीं.
लुई सोफिया नाम की यह महिला विमान में तमिलसाई सुंदरराजन के साथ ही सफर कर तूतीकोरिन पहुंची थी. सुंदरराजन जैसे ही अपना सामान लेने लगेज बॉक्स के पास पहुंचीं, उस महिला ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी से परेशान सुंदरराजन और सोफिया के बीच हल्की बहस छिड़ गई. बाद में तूतीकोरिन एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सोफिया को हिरासत में ले लिया.
A middle-aged lady on seeing me started raising anti-BJP slogans and even followed up to the arrival gate. Her appearance looked threatening, I feel some organisation is behind her: Tamilisai Soundararajan, BJP Tamil Nadu President pic.twitter.com/FMOBqdTR5h
— ANI (@ANI) September 3, 2018
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सुंदरराजन ने एएनआई से कहा, एक अधेड़ उम्र की महिला मुझे देखते ही नारेबाजी करने लगी और अराइवल गेट तक मेरा पीछा करते हुए आ गई. उसके हाव-भाव डराने वाले थे. मुझे लगता है उसके पीछे कुछ संगठन काम कर रहे हैं.
#WATCH BJP Tamil Nadu President Tamilisai Soundararajan got into an argument with a co-passenger at Tuticorin airport. The passenger who has now been detained had allegedly raised 'Fascist BJP Govt down down' slogan #TamilNadu pic.twitter.com/TzfyQn3IOo
— ANI (@ANI) September 3, 2018
बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा, सोफिया ने फ्लाइट में भी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. सुंदरराजन ने फ्लाइट में इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत रहीं. तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत की. इसके बावजूद सोफिया नारेबाजी करती रही जिसके चलते दोनों में बहस हो गई.
सोफिया लेखिका हैं और उन्होंने स्टरलाइट और चेन्नई-सलेम हाइवे प्रोजेक्ट का भी विरोध किया है.