scorecardresearch
 

पाली: कोचिंग क्लास की आड़ में सैक्स रैकेट

पाली में कोचिंग क्लास का संचालक दिल्ली से युवतियां लाकर दलाल के माध्यम से सेक्स रैकेट चलाता था. पुलिस ने जाल बिछाकर केमिकल एजेंसी के दफ्तर में आपत्तिजनक हालत में युवती को पकड़ा, पाली जिले के दोनों दलाल को भी पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

पाली में कोचिंग क्लास का संचालक दिल्ली से युवतियां लाकर दलाल के माध्यम से सेक्स रैकेट चलाता था. पुलिस ने जाल बिछाकर केमिकल एजेंसी के दफ्तर में आपत्तिजनक हालत में युवती को पकड़ा, पाली जिले के दोनों दलाल को भी पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

शहर पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर शनिवार दिन में जिला उद्योग केंद्र के पास एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर पर छापा मारकर आपत्तिजनक हालत में नोएडा की युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दफ्तर के बाहर पहरा दे रहे दो दलाल को भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. इनके पास एक कार भी मिली है, जिनमें वे युवतियों को ग्राहक तक भेजते थे.

गिरफ्तार दलाल में से एक हरियामाली निवासी सुरेंद्र वैष्णव है जो पाली में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है. यह दिल्ली से युवती को पाली में देह व्यापार के लिए लेकर आया था. वह दलाल पूरण कामड़ की मदद से ग्राहकों की तलाश करता था. इस बारे में पुलिस युवती व दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पूरणचंद कामड़ के पास एक कांस्टेबल को नकली ग्राहक बना कर भेजा गया. पूरणचंद ने एक हजार रुपए लेकर कांस्टेबल को नाकोड़ा मार्केट में एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर में बुलाया. यहां पहले से ही सुरेंद्र वैष्णव एक19 साल की एक युवती के साथ मौजूद था. युवती को इस नकली ग्राहक के साथ दफ्तर में भेजकर दोनों बाहर पहरा देने बैठ गए. इतने में पुलिस टीम ने दफ्तर में दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में युवती व बाहर खड़े उसके दोनों दलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों से पूछताछ शुरू की है.

Advertisement

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बापू नगर में कीर्ति क्लासेज के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाला सुरेंद्र वैष्णव दो-तीन माह से देह व्यापार के कारोबार में जुड़ा था. उसके पास एक कार है, जिसमें कई बार वह दिल्ली से युवतियां लाकर एजेंट पूरणचंद कामड़ की मदद से शहर में सप्लाई कर चुका है. पूरणचंद नाकोड़ा मार्केट में एक केमिकल एजेंसी के दफ्तर में काम करता है, जिसका मालिक अक्सर बाहर ही रहता है. उसकी अनुपस्थिति में वह ग्राहक को इसी दफ्तर में लड़कियां सप्लाई करता था.

पूरणचंद पिछले कुछ दिनों से से दो-तीन अलग-अलग युवतियों के साथ घूमता देखा गया था, जिस पर पुलिस को संदेह हो गया. शनिवार को कार्रवाई में पकड़ी गई युवती मूलरूप से बिहार की बताई जाती है, जो एक साल से नोएडा में देह व्यापार में लिप्त थी. युवती ने पुलिस को बताया है कि सुरेंद्र वैष्णव के साथ वह पहली बार पाली आई है. इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पता किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement