सरकार दूसरे चरण की कोयला ब्लॉक नीलामी कल से शुरू करेगी. पहले दिन नीलामी के लिए चार ब्लॉक रखे गए हैं, जो झारखंड में हैं. इन कोयला ब्लॉक के लिए अडानी पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल तथा बाल्को जैसी कंपनियां दौड़ में हैं.
जिन ब्लॉक को कल की नीलामी में रखा गया हैं, वे जितुपर ब्लॉक, मोइत्रा ब्लॉक, बृंदा ब्लाक तथा ससाई कोयला ब्लॉक हैं. ये सभी ब्लॉक झारखंड में हैं. जितपुर ब्लॉक बिजली क्षेत्र के लिए रखा गया है. इसके लिए अडानी पावर, आधुनिक पावर तथा नैचुरल सिर्सेज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स तथा जिंदल पावर दौड़ में हैं. पहले यह ब्लॉक जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) को आबंटित किया गया था.
मोइत्रा ब्लॉक गैर-बिजली क्षेत्र के लिए हैं. इसके लिए जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लि., जेएसडब्ल्यू स्टील तथा सेल दौड़ में हैं. मोइत्रा ब्लॉक पहले जायसवाल नेको को आवंटित किया गया था. बृंदा तथा ससाई कोयला ब्लॉक के लिए जो कंपनियां तकनीकी रूप से योग्य पाई गई हैं, वे बालको, ईस्टर्न रेंज कोल माइनिंग प्राइवेट लि., सेसा स्टरलाइट तथा ऊषा मार्टिन हैं.
बृंदा तथा ससाई कोल ब्लॉक पहले अभिजीत इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. को आबंटित किया गया था. दूसरे दौर की इस नीलामी की आखिरी तारीख 9 मार्च है. अस्थायी सूची के तहत सरकार ने इस दौर के लिए कम-से-कम 15 कोयला ब्लॉक को नीलामी के लिए रखा है.