scorecardresearch
 

कोयला कर्मचारियों के आगे झुकी सरकार, नहीं होगा कोल इंडिया का निजीकरण

देशभर में कोयला श्रमिकों की दो दिन से चल रही हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई. सरकार ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का निजीकरण नहीं किया जाएगा और कर्मचारियों के हितों का संरक्षण किया जाएगा.

Advertisement
X

देशभर में कोयला श्रमिकों की दो दिन से चल रही हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई. सरकार ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का निजीकरण नहीं किया जाएगा और कर्मचारियों के हितों का संरक्षण किया जाएगा.

Advertisement

हड़ताल के दूसरे दिन 300 करोड़ रुपये के उत्पादन के नुकसान का अनुमान है. हड़ताल से 75 फीसदी से ज्यादा उत्पादन ठप रहा. ताप बिजली घरों में कोयला खत्म होने की स्थिति में बिजली संकट पैदा होने की आशंका भी बढ़ गई थी. कोल इंडिया के कर्मचारियों सहित देशभर में करीब पांच लाख कामगार मंगलवार से कोयला खानों में कामकाज से दूरी बनाए हुए थे. कोयला अध्यादेश बना केंद्र की मुसीबत

इस हड़ताल में सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े भारतीय मजदूर संघ समेत पांच बड़े श्रमिक संगठनों शामिल थे. यह चार दशकों में सबसे बड़ी औद्योगिक हड़ताल बताई जाती है.

कोयला और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ छह घंटे से अधिक समय तक चली मैराथन बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘सीआईएल के निजीकरण का कोई इरादा नहीं है. वर्तमान में और भविष्य में सीआईएल के कर्मचारियों के हितों को किसी भी तरह प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement

सीआईएल का स्वामित्व या प्रबंधन निजी हाथों में जाने को लेकर किसी तरह की आशंका की जरूरत नहीं है.’ सीआईएल के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य ने भी कहा कि हड़ताल तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गयी है. सीआईएल देश की जरूरत का करीब 80 प्रतिशत कोयला उत्पादन करती है. गोयल ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी चिंताओं पर ध्यान देगी और एक संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन करेगी जिसमें सभी पांचों ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि और सीआईएल तथा सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के अधिकारी होंगे.

गोयल के आश्वासन के बाद पांच दिन के लिए शुरू की गयी हड़ताल दूसरे दिन समाप्त हो गयी. बैठक के बाद एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा, ‘हड़ताल वापस ले ली गई है.’ इंडियन नेशनल माइनवर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भी पुष्टि की कि हड़ताल समाप्त हो गई है. इस बीच झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें आईं. पिछली देर रात कोयला सचिव अनिल स्वरूप के साथ बातचीत से कोई सकारात्मक नतीजे नहीं निकलने पर यूनियन के नेताओं ने कहा था कि वे चाहते हैं कि बातचीत के लिए राजनीतिक नेतृत्व सामने आए.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री गोयल और कोल इंडिया चेयरमैन भट्टाचार्य ने हड़ताल खत्म करने के लिए एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिहाज से ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. कोल इंडिया आज केवल करीब 2 लाख टन कोयले का उत्पादन कर सकी, जबकि कल उत्पादन 2.2 लाख टन रहा था. सिंगरेनी कोलियरीज की खानों में भी उत्पादन प्रभावित हुआ जहां एक दिन में करीब एक लाख टन कोयले का उत्पादन होता है.

Advertisement
Advertisement