सरकार ने हाल ही में हुई कोयला ब्लॉकों की नीलामी में साठ-गांठ की अटकलों के बीच जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और बाल्को की बोलियां खारिज कर दी हैं. सरकार हाल ही में नीलाम किए गए नौ कोयला ब्लॉकों की बोलियों का पुन: परीक्षण कर रही थी. इनमें वह ब्लॉक भी शामिल हैं, जहां जिंदल स्टील एंड पावर और बाल्को सबसे अधिक बोली लगाने वालों के रूप में उभरी.
कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने देर रात ट्वीट कर कहा, सरकार ने नौ कोयला ब्लॉकों की बोलियों के सिलसिले में निर्णय लिया. उन्होंने लिखा, गेयर पाल्मा 4.1, 4.2 और 4.3 और तारा कोयला ब्लॉकों की बोलियां स्वीकार नहीं की गईं. जिंदल पावर गेयर पाल्मा 4.2, गेयर पाल्मा 4.3 और तारा कोयला ब्लॉकों के लिए जबकि भारत अल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) गेयर पाल्मा 4.1 कोयला ब्लॉक के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनियों के रूप में उभरी थीं.
Government takes decision on bids for 9 coal blocks after examination. Bids for 5 blocks accepted.
— Anil Swarup (@swarup58) March 20, 2015
Bids for Gare Palma 4/1, 4/2, 4/3 and Tara coal blocks not accepted.
— Anil Swarup (@swarup58) March 20, 2015
स्वरूप ने ट्वीट किया कि पांच कोयला ब्लॉकों के लिए बोलियां स्वीकार कर ली गई हैं. उन्होंने पहले कहा था कि सरकार इस समय साठ-गांठ वाले पहलू पर ध्यान नहीं दे रही.- इनपुट भाषा