कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने भ्रष्टाचार पर लीपापोती करने का प्रयास करने के खिलाफ राज्यों की राजधानी में चार मई से दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू करने के योजना की घोषणा की.
बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार की ओर से भ्रष्टाचार को छिपाने का घृणित प्रयास किया जा रहा है जो कोयला मुद्दे के बाद सामने आई है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार और देश की जनता तथा संसद से इसे छिपाने के खिलाफ इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का निर्णय किया है.’
उन्होंने कहा, ‘हम सभी राज्यों की राजधानियों में चार और पांच मई को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेगे.’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा कानून मंत्री अश्विनी कुमार का बचाव करने को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मनमोहन स्वयं को बचाने के लिए कुमार को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘विधि मंत्री ने यह काम सीधे प्रधानमंत्री के आदेश और मंजूरी से किया. इसलिए प्रधानमंत्री की सहभागिता और दोष स्थापित होता है. अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री की शह पर सीबीआई रिपोर्ट को देखा.’
जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि विधि मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वे स्वयं को बचाने के लिए विधि मंत्री को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंह को आशंका है कि अगर विधि मंत्री जायेंगे, तब अगला निशाना वह स्वयं बनेंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी राज्य की राजधानियों में बड़ी रैलियों का आयोजन करेगी और दोनों सरकार के लीपापोती के प्रयासों को उजागर करेगी.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद को चलने नहीं देना हमारे लोकतंत्र का माखौल उड़ाना है और पूरी दुनिया हम पर हंस रही है. वास्तव में दुनिया भ्रष्टाचार के कारण हम पर हंस रही है.’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या यह सही नहीं है कि आपने कोयला ब्लॉक आवंटन पर हस्ताक्षर किया? हम प्रधानमंत्री के उस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हैं कि विधि मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे.’
उन्होंने कहा कि यह एक और सबूत है कि कांग्रेस साक्ष्यों से छेडछाड़ कर रही है और ऐसा करने वालों को बचा रही है.
उन्होंने कहा, ‘हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ने किस हैसियत से सीबीआई रिपोर्ट देखी और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने सीबीआई रिपोर्ट की मांग की.’ उन्होंने कहा कि यहां तक कि सरकार के सहयोगी भी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और सरकार का विरोध कर रहे हैं तथा वे यूपीए सरकार की गलतियों को साझा नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी इन सभी विषयों पर चर्चा करना चाहती है लेकिन इसके लिए सरकार को कार्रवाई करनी होगी.