scorecardresearch
 

तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह का बयान दर्ज करे सीबीआई: अदालत

कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ हो सकती है. कोर्ट ने तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह का बयान दर्ज किए जाने की इच्छा जताई है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ हो सकती है. कोर्ट ने तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह का बयान दर्ज किए जाने की इच्छा जताई है.

Advertisement

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने जांच एजेंसी सीबीआई से इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए कहा है, जिनके पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था.

स्पेशल जज भरत पराशर ने सीबीआई से इस मामले में मनमोहन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए कहा है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय करते हुए सीबीआई से आगे की जांच करने के लिए कहा.

न्यायाधीश ने कहा, 'मैंने आगे की जांच करने का आदेश दिया है. मैं चाहता हूं कि अन्य अधिकारियों के साथ-साथ तत्कालीन कोयला मंत्री (मनमोहन सिंह) का बयान भी दर्ज किया जाए.'

कोयला घोटाला मामले में हाल में झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

Advertisement
Advertisement