कोयला घोटाले में फिर छापेमारी हुई है. सीबीआई ने संजय जैन और अतुल जैन के घर और दफ्तर पर छापे मारे हैं. कंपनी के कई शहरों में मौजूद दफ्तरों में छापेमारी हुई है. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद और रायपुर में भी छापे डाले गए हैं. साथ ही सीबीआई ने पुष्प स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो कि छ्त्तीसगढ़ में है, पर केस दर्ज कर लिया है.
इस बीच सीबीआई के जल्द ही कोयला खदानों के आवंटन में कथित अनियमितता के संबंध में नया मामला दर्ज करने की संभावना है. नया मामला घोटाले की जांच की विभिन्न हलकों से हो रही आलोचना के बीच दायर किया जाएगा.
सीबीआई सूत्रों ने उन कंपनियों और लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जिन्हें नयी प्राथमिकी में आरोपी बनाया जा सकता है क्योंकि इससे मामला दर्ज किए जाने के बाद उसकी ओर से किया जाने वाला तलाशी अभियान खतरे में पड़ जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों के भीतर नया मामला दर्ज किया जा सकता है. यह वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से मिलने वाली अनुमति पर निर्भर करेगा. नया मामला दर्ज किए जाने के साथ कोयला आवंटन घोटाले में दर्ज कुल प्राथमिकियों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी.
एजेंसी ने इससे पहले कोयला ब्लॉक के आवंटन के लिए दिए गए आवेदन में कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और तथ्यों की गलत बयानी के लिए कुछ कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पिछले साल केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सीबीआई को भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने यह शिकायत कोयला खदानों के आवंटन में कथित अनियमितता की जांच को लेकर दर्ज कराई थी.
इस शिकायत के बाद कांग्रेस के सांसदों ने भी राजग के कार्यकाल के दौरान कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं.