कोयला घोटले की गुम फाइलों का रिश्ता कांग्रेस के बड़े खिलाड़ियों से हो
सकता है. मेल टुडे को सीबीआई सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है. दो कंपनियों का तो कांग्रेस सांसद विजय दरडा से सीधा संबंध है.
वहीं मेल टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने बताया कि 27 अगस्त को वह कोल स्कैम की जांच के स्टेटस और खोई हुई फाइलों के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे और आगे की जांच के लिए निर्देश मांगेंगे.
सीबीआई प्रमुख ने माना कि 'फाइलों का खोना कोयला घोटाले की जांच के लिए बड़ा झटका है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या फाइलें किसी साजिश के तहत गायब की गई हैं, तो वह बोले, 'निश्चित रूप से यह संदिग्ध है. मैं नहीं जानता कि यह कैसे हुआ, पर आप खुद इससे निष्कर्ष निकाल सकते हैं'.
उन्होंने बताया, 'हमने सरकार से कुछ और फाइलें भी मांगी हैं. देखते हैं कि उस पर सरकार का क्या जवाब आता है.'
गौरतलब है कि कोल ब्लॉक आवंटन मामले में जिन 13 कंपनियों के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें से 11 की फाइलें गायब हो गई हैं. ये आवंटन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने किए थे. अगर फाइलें नहीं मिलीं तो सीबीआई का बनाया हुआ केस सबूतों के अभाव में कमजोर पड़ सकता है और कई ताकतवर लोग कानून के शिकंजे से बच सकते हैं.
दो कंपनियों का सीधा कांग्रेस कनेक्शन
जिन कंपनियों की फाइल गायब हुई हैं, उनमें दो कंपनियों से कांग्रेस सांसद विजय दरडा सीधे जुड़े हैं.
कंपनी: एएमआर आयरन एंड स्टील प्रा. लि.
जगह: नागपुर
आवंटित ब्लॉक: बांदर ब्लॉक, महाराष्ट्र
आवंटन की तारीख: 29 मई 2009
डायरेक्टर: अरविंद कुमार जायसवाल, मनोज
विशेष: कंपनी का कांग्रेस सांसद विजय दरडा से रिश्ता रहा है.
कंपनी: जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमिटेड
जगह: नागपुर
आवंटित ब्लॉक: फतेहपुर ईस्ट ब्लॉक, छत्तीसगढ़
आवंटन की तारीख: 23 जनवरी 2008
डायरेक्टर: विजय दरडा. राजेंद्र दरडा, देवेंद्र दरडा, मनोज जायसवाल, आनंद जायसवाल, अभिषेक जायसवाल
विशेष: कांग्रेस सांसद विजय दरडा कंपनी से जुड़े हैं
कंपनी: नवभारत पावर प्रा. लि.
जगह: हैदराबाद
आवंटित ब्लॉक: रंपिया, ओडिशा
आवंटन की तारीख: 17 जनवरी 2008
डायरेक्टर: पी. त्रिविक्रम प्रसाद, वाई हरीश चंद्र प्रसाद
विशेष: जुलाई 2010 में कंपनी के सारे शेयर 200 करोड़ रुपये के मुनाफे पर एस्सार पावर लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी को बेच दिए गए.
कंपनी: वीनी आयरन एंड स्टील उद्योग लि.
जगह: कोलकाता
आवंटित ब्लॉक: रझारा, झारखंड
आवंटन की तारीख: 20 नवंबर 2008
डायरेक्टर: संजीव कुमार तुल्सयान, प्रशांत तुल्सयान, वैभव तुल्सयान, निशा तुल्सयान, विमल कुमार तुल्सयान, निर्मला तुल्सयान, हेमंत कुमार अग्रवाल और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार तुल्सयान
विशेष: बाद में कंपनी विजय जोशी को बेच दी गई, जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी हैं.