कोयला घोटाले में आरोपियों पर सीबीआई का शिकंजा कसता ही जा रहा है. बुधवार को सीबीआई ने नवीन जिंदल , पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समते 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
CBI ने जिन कंपनियों और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, गगन स्पंज आइरन प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल रियल्टी, न्यू दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड, सौभाग्य मीडिया लिमिटेड, पूर्व कोयला मंत्री दसारी नारायण राव, नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, ज्ञान स्वरूप गर्ग, सुरेश सिंघल, राजीव जैन, गिरीश कुमार जुनेजा, आरके सर्राफ और रामकृष्ण प्रसाद के नाम शामिल हैं.
चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने कहा कि उन्हें सीबीआई की ये चार्जशीट चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि कंपनी को मेरिट के आधार पर कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था. कंपनी ने कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग दिया है और सीबीआई को सारे जरूरी कागजात भी मुहैया कराए थे.