कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी. उनके साथ रिटायर्ड अफसर एलएस जानोती को भी बेल मिल गई.
दोनों को मामले की जांच में सहयोग करने को कहा गया है. उन पर मध्य प्रदेश के ब्रह्मपुरी कोल ब्लॉक के गलत तरीके से आवंटन का आरोप है.
खराब सेहत के आधार पर मिली राहत
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को खराब सेहत के आधार पर राहत दी है. कोर्ट ने पिछले महीने ही दोनों आरोपियों को समन भेजा था.