बृहन्नमुंबई नगर निगम ने कोकाकोला कंपनी का बचाव करते हुए कहा है कि वह आम आदमी के इस्तेमाल का पानी उपयोग नहीं कर रही है. निगम ने कहा कि कोकाकोला भूजल का इस्तेमाल कर रही है न कि आम आदमी के इस्तेमाल के लिए पाइपलाइन के पानी का.
कांग्रेस नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे के स्वामित्व वाले गैर सरकारी संगठन ‘स्वाभिमान संगठन’ ने कोकाकोला कंपनी पर आम आदमी के इस्तेमाल के लिए आवंटित पानी के उपयोग का आरोप लगाया था. निगम आयुक्त स्वाधीन क्षत्रीय ने कहा कि कोकाकोला मुंबइकरों का पानी उपयोग में नहीं ला रही है. वह भूजल का इस्तेमाल कर रही है न कि पाइपलाइन के पानी का.
आयुक्त ने कहा कि वह इस मामले से राज्य सरकार के सिंचाई विभाग को अवगत कराएंगे ताकि वह इस मामले को देखे. इस बीच, गंभीर जल संकट से जूझ रहे मुंबई में बृहन्नमुंबई नगर निगम ने पानी की किल्लत के लिए सार्वजनिक शौचालयों को जिम्मेदार ठहराया है.
निगम ने कहा कि शहर के करीब 600 सार्वजनिक शौचालयों को एमसीजीएम की ओर से दिए जाने वाले पानी का दूसरे मकसद के लिए दुरूपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि इसकी जगह बोरवेल लगा लेना चाहिए.