scorecardresearch
 

पीसीए अधिनियम के तहत मुर्गे की लड़ाई पर बैन हैः हाई कोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि मुर्गे की लड़ाई की अनुमति देने का निर्देश पुलिस को नहीं दिया जा सकता क्योंकि पक्षियों एवं जानवरों के बीच लड़ाई पशु क्रूरता रोकथाम (पीसीए) अधिनियम, 1960 के तहत प्रतिबंधित है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि मुर्गे की लड़ाई की अनुमति देने का निर्देश पुलिस को नहीं दिया जा सकता क्योंकि पक्षियों एवं जानवरों के बीच लड़ाई पशु क्रूरता रोकथाम (पीसीए) अधिनियम, 1960 के तहत प्रतिबंधित है.

Advertisement

जस्टिस एम जयचंद्रन और न्यायमूर्ति आर महादेवन की खंडपीठ ने इसके साथ ही मुर्गे की लड़ाई की अनुमति के लिये दायर याचिका खारिज कर दी. पीठ ने कहा, ‘मुर्गे की लड़ाई पीसीए अधिनियम की धारा 11 (1) (एन) के तहत प्रतिबंधित सूची में है अत: अदालत को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति संबधी याचिकाओं पर गौर नहीं करना चाहिए.’

खंडपीठ ने कहा कि इस साल मई में ऐसे ही एक मामले से निबटते हुए जस्टिस एन किरुबकरण की अध्यक्षता वाली एक अन्य पीठ ने कहा था, ‘पक्षियों को परेशानी में डालकर उस पर मजे करना और कुछ नहीं बल्कि मानवीय विकृति है. कोई भी इंसान इस तरह के परपीड़ा से आनंदित नहीं हो सकता.’

Advertisement
Advertisement