तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. लेकिन इनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया और तीनों लोगों की मौत हो गई है.
घटना कोयंबटूर की है. जहां ये तीनों लोग सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे. जिसके कारण ये लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इसके कारण तीनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
Coimbatore: Three sanitation workers died after inhaling poisonous gas while cleaning a septic tank in Keelanatham area, today. Police have registered a case and further investigation is underway. #TamilNadu
— ANI (@ANI) June 27, 2019
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सेप्टिक टैंक में तीनों बिना किसी सुरक्षा उपायों के उतरे थे और जहरीली गैस की चपेट में आकर मर गए. फिलहाल, लाशों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.