समूचे उत्तर भारत के भीषण ठंड की चपेट में होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी ने पिछले 44 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है वहीं ठंड की वजह से उत्तरप्रदेश में 15 और लोगों की जान चली गयी. राजधानी में 2 जनवरी को हाड़ कंपाने वाली हवाएं चल रही थीं. अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस स्तर पर आ गया जो 44 वर्षों में सबसे कम है.
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कोहरे की घनी चादर और बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वर्ष 1969 के बाद से पहली बार अधिकतम तापमान इतना कम रहा. 03 जनवरी को भी लोगों को बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
कोहरे की घनी चादर के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता काफी गिर जाने के कारण कई उड़ानें आज भी प्रभावित हुईं. करीब 30 से ज्यादा उड़ानों के समय का पुनर्निर्धारण किया गया और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को मार्ग परिवर्तित कर मुंबई भेज दिया गया.
उत्तरप्रदेश में ठंड से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 15 और लोगों की जान चली गयी. अधिकारियों ने बताया कि ठंड के कारण मुजफ्फरनगर में चार लोगों ने दम तोड़ दिया. मथुरा में तीन, आगरा, बुलंदशहर, एटा में दो-दो ओर बाराबंकी तथा मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की जान चली गयी.इस तरह राज्य में अब तक 107 लोगों की जान जा चुकी है. आगरा, मेरठ, गोरखपुर, लखनउ, बरेली और कानपुर खंड समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे है.
हिमाचल प्रदेश में भी ठिठुरन भरी ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य में केलांग सबसे सर्द स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 8.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पर्यटन स्थल मनाली में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे और शिमला में 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से सामान्य जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में चुरु सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार पिलानी में 2.6, बीकानेर में चार, श्रीगंगानगर में 4.5, जयपुर में 5.2, डबोक में 6.4, जैसलमेर में 6.5, जोधपुर में 7.5, अजमेर में 7.7, बाडमेर में 8.5, चित्तौडगढ़ में 8.8 और कोटा में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य से तीन अंक नीचे गिरने की वजह से अधिकतर इलाकों में भयंकर सर्दी की स्थिति बनी रही और इससे सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में मौसम की वर्तमान स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बनी रहेगी. कोहरा अगले 24 घंटों के दौरान छाया रहेगा.