scorecardresearch
 

नॉर्वे में ठंड ने 20 साल का रिकार्ड तोड़ा

ठंड नॉर्वे में अपने तेवर दिखा रही है. यहां ठंड ने पिछले बीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा शून्य से बयालिस डिग्री नीचे गिर गया है. उन्नीस सौ सत्तासी के बाद यहां इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी. लेकिन हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी ने भी रोजमर्रा के कामकाज पर ज्यादा असर नहीं डाला है.

Advertisement
X

ठंड नॉर्वे में अपने तेवर दिखा रही है. यहां ठंड ने पिछले बीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा शून्य से बयालिस डिग्री नीचे गिर गया है. उन्नीस सौ सत्तासी के बाद यहां इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी. लेकिन हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी ने भी रोजमर्रा के कामकाज पर ज्यादा असर नहीं डाला है. पूर्वी नॉर्वे के शहर टिनसेट में स्कूली छात्र खेलते नज़र आए और बड़े लोगों ने दुकानों में आम दिनों की तरह खरीदारी की.

स्वीडन में भी सर्दी बेदर्दी दिखा रही है. यहां तापमान गिर कर शून्य से अड़तीस डिग्री नीचे पहुंच गया. कड़ाके की ठंड के चलते बिजली का भी संकट खड़ा होने के आसार हैं.

उधर चीन के उत्तर पश्चिमी इलाके भयानक सर्दी की चपेट में हैं. सर्दी के चलते इन इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. ठंड के कारण चीन के कई इलाकों में कोयले और गैस सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है. जिससे इन इलाकों को आने वाले दिनों में बिजली की कमी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement