दिल्ली में कड़ाके की पड़ रही ठंड ने तीन लोगों की जान ले ली. इधर उपराज्यपाल नजीब जंग ने अधिकारियों से कहा कि उन सभी लोगों को आश्रय मुहैया कराया जाए जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं.
गैर सरकारी संगठन होलिस्टिक डेवलपमेंट ने कहा कि तीन बेघर लोगों के शव पाए गए हैं और इस बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. यह संगठन बेघर लोगों के लिए काम करता है. जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रविवार की सुबह अस्पताल परिसर में एक बेघर व्यक्ति का शव पाया गया.
उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से वह व्यक्ति जीटीबी अस्पताल के शव गृह के पास रह रहा था और अस्पताल के गेट संख्या तीन के पास पार्क में वह मृत मिला.' व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और अगर कोई 72 घंटे के भीतर शव पर दावा नहीं करता है तो वे शव का पोस्टमार्टम कराएंगे.
जीटीबी के अधिकारियों ने कहा, 'अभी तक लगता है कि उसकी मौत हाइपरथर्मिया के कारण हुई है. इस स्थिति में शरीर का तापमान आवश्यक तापमान स्तर से नीचे गिर जाता है.' इसके अलावा दो और मौत की सूचना कीर्ति नगर इलाके और बापा नगर इलाके से मिली है. मृतकों की उम्र 50 वर्ष और 60 वर्ष थी जिनकी पहचान अभी तक नहीं हुई है.
दिल्ली में रविवार का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
इनपुट भाषा से