दिल्ली में आज बुधवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत के मैदानी भागों में शीत लहर के कारण मंगलवार को जनजीवन अस्त- व्यस्त रहा और जयपुर में ठंड से एक व्यक्ति मौत की खबर है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
देर से चल रहीं रेलगाड़ियां
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में पड़ रहे कोहरे की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की कई गाड़ियां घंटे देरी से चल रही हैं. विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी घरेलू विमानन कंपनियों के लिए निर्देश जारी किया है कि कोहरे के समय प्रशिक्षित चालक दल के साथ ही उड़ान भरें.
राजधानी दिल्ली में भी काफी सर्द दिन रहा. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री नीचे था. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार सवेरे साढ़े पांच बजे के आसपास दृश्यता का स्तर 1500 मीटर रहा, जो साढ़े आठ बजे तक 2000 मीटर हो गया.
कश्मीर घाटी में बढ़ी ठंड
कश्मीर घाटी में भी ठंड बढ़ गई है और लद्दाख क्षेत्र का लेह जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा इलाका रहा और वहां तापमान गिरकर शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस आ गया. कारगिल में तापमान शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा क्षेत्र रहा और वहां पर न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस रहा. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और जयपुर के रामगंज क्षेत्र में एक भिखारी की शीत लहर के कारण मौत होने का दावा किया जा रहा है.
रेलवे के केंद्रीय जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में कोहरा बढ़ने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलगाड़ियां राजस्थान में देरी से चल रही हैं.
इनपुट- भाषा