पटना सहित राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही. शुक्रवार की सुबह गया का तापमान छह डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पटना का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पटना समेत कई हिस्सों में धूप अवश्य खिली है परंतु पछुआ हवा के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसमविदों के मुताबिक अगले एक दो दिनों तक पछुआ हवा के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाने की भी सम्भावना है.