scorecardresearch
 

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी, दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कांपा

पहले पहाडों को बर्फ ने अपनी सफेद आगोश में ले लिया. श्रीनगर से लेकर शिमला तक मौसम की पहली बर्फबारी जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों पर का पारा लुढक गया है.

Advertisement
X
शिमला में गिरी बर्फ
शिमला में गिरी बर्फ

Advertisement

जैसे-जैसे दिसंबर का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी हो रही है. पहाड़ों मे बर्फबारी से मैदानी शहरों में शीतलहर दौड़ पड़ी है. रविवार से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी हुई है.

पहले पहाडों को बर्फ ने अपनी सफेद आगोश में ले लिया. श्रीनगर से लेकर शिमला तक मौसम की पहली बर्फबारी जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों पर का पारा लुढक गया है. सामान्य से 7 डिग्री तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पहाड़ों पर पारा जमने की कगार पर पहुंच गया है.

सैलानी बेशक पहाड़ों पर बर्फबारी का मजा लूट रहे हो, लेकिन पहाड़ों की बर्फ से राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे से लोग परेशान हैं. ट्रेन और फ्लाइट लेट हैं तो घर से निकलने वालों का बुरा हाल है. मौसम के कारण सोमवार को 37 ट्रेनें लेट चल रही हैं और 6 ट्रेनों का समय बदला गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6 इंटरनेशनल और 5 घरेलु उड़ानें लेट हैं.

Advertisement

शिमला समेत कई इलाकों में हुई बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक शिमला और आसपास के इलाकों में बदले हुए मौसम में बर्फबारी की खबर है. यहां पर नेशनल हाईवे 5 के आसपास फागु और कुफरी में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. उधर मनाली के पास में रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. यहां पर गुलाबा से ऊपर बदले हुए मौसम के चलते बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हिमाचल के जनजातीय इलाकों की बात करें तो किन्नौर में कई जगहों पर 3 से 5 सेंटीमीटर तक की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. यहां पर काल्पा में 5 सेंटीमीटर की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.

अगले कुछ दिन ठंडा रहेगा मौसम
रविवार को दिल्ली के तापमान में अचानक से ही परिवर्तन देखने को मिला. मौसम विभाग के सीनियर सांइटिस्ट चरण सिह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बर्फ गिरने से दिल्ली में अचानक ठंड बड़ी है. दिल्ली के खुशनुमा मौसम को देखते हुए सैलानियों ने इंडिया गेट पहुंच कर मौसम का लुत्फ उठाया. दिल्ली का मौसम आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा.

Advertisement
Advertisement