scorecardresearch
 

कड़कड़ाती ठंड की चपेट में उत्तर भारत, श्रीनगर में पारा -6.8 डिग्री

पूरा उत्तर-भारत इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. शहर-शहर गिरते पारे की वजह से लोग परेशान हैं. मैदानी इलाकों की ये मुश्किल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद से वहां जनजीवन ठप है. जम्मू-कश्मीर में तो अब हिमताप का संकट गहराता जा रहा है.

Advertisement
X
कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Advertisement

पूरा उत्तर-भारत इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. शहर-शहर गिरते पारे की वजह से लोग परेशान हैं. मैदानी इलाकों की ये मुश्किल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद से वहां जनजीवन ठप है. जम्मू-कश्मीर में तो अब हिमताप का संकट गहराता जा रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि अगले दो दिन यानी 15 और 16 जनवरी को हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर की तरफ एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टरबेंस बढ़ चला है. इसकी वजह से अगले 24 घंटे में हिमालय की उत्तर पश्चिम इलाके में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है 15 जनवरी को सुबह से ही कश्मीर घाटी, लेह लद्दाख, कारगिल और जम्मू के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हिमालय की ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा. शाम होते-होते कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. 15 जनवरी को ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम करवट ले लेगा. ऐसा अनुमान है कि 16 जनवरी को जम्मू कश्मीर और हिमाचल के तमाम इलाकों में जोरदार बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग ने 16 जनवरी के लिए जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगह भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो सकता है. जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, श्रीनगर, अनंतनाग, बनिहाल, काजीगुंड, रामबन, पटनीटॉप के साथ-साथ कारगिल पदम और लेह की ऊंची पहाड़ियों पर भी जोरदार बर्फबारी होने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को -6.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 15 जनवरी से यहां पर किन्नौर के जनजातीय इलाकों में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा. बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर दिन का तापमान रुक जाएंगा और इसी के साथ धीरे-धीरे बर्फबारी तीखी होती चली जाएगी. 16 जनवरी की सुबह आते-आते चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली, काजा, केलांग, शिमला, नारकंडा, काल्पा और सराहन जैसी जगहों पर भारी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है. निचले इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

पहाड़ो की बर्फबारी का असर पंजाब हरियाणा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलेगा. 15 और 16 जनवरी को इन इलाको में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से सर्दी का सितम और बढ़ सकता है. अभी चलने वाली शीतलहर बारिश के 1 या 2 दिन बाद कम हो जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में तापमान भी 5 से 6 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है.

Advertisement

उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 16 तारीख की रात से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम करवट लेगा. ऐसा अनुमान है कि बद्रीनाथ, चमोली-गोपेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में 17 तारीख को बारिश होगी. यह सिलसिला 18 तारीख की सुबह तक जारी रहेगा. उसके बाद यहां पर मौसम साफ होने की संभावना है.

बारिश और बर्फबारी का यह सिलसिला 18 तारीख तक चलेगा उसके बाद उसमें थोड़ी सी कमी आएगी. 20 जनवरी से एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ धमकेगा. जिसकी वजह से 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक उत्तर पश्चिम हिमालय के बड़े इलाके में एक बार फिर से जोरदार बर्फबारी और बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी.

Advertisement
Advertisement