इस समय पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है वहीं जम्मू कश्मीर में 40 दिन की भीषण ठंड का मौसम चिल्लई-कलां रविवार से शुरू हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी में ठिठुरन और बढ़ गई है. यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान मौसम के औसत 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. हवा में नमी से राजधानी के कई हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा.
कश्मीर घाटी में आज चिल्लई-कलां का दौर शुरू हो गया. इसी के साथ घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
चिल्लई-कलां के दौरान लगातार बर्फबारी होती है. इस दौरान मौसम ठंडा बना रहता है क्योंकि दिन का तापमान भी तेजी से नीचे गिरता है जिससे मशहूर डल झील समेत अधिकतर जलाशय जम जाते हैं.
राज्य के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश या छिटपुट बारिश होने का अनुमान लगाया है. चिल्लई-कलां 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है. आदिवासी इलाकों और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में पारा शून्य से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है वहीं केलांग, मनाली और कालपा में क्रमश: शून्य से सात डिग्री सेल्सियस कम, शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम और शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा.
सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग दर्रे में मनाली-केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोल दिया है और कुल्लू के भीतरी इलाकों में सड़कें साफ करने के प्रयास जारी हैं.
राजस्थान में ठंड के कारण सामान्य जनजीवन और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. सबसे सर्द रात चूरू में रही.
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरा बना हुआ है और नजीबाबाद का तापमान सबसे कम 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(भाषा से इनपुट)