उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के कारण लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड झेलनी पड़ी और राजधानी दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
उधर, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके ठिठुरन और जमा देने वाली ठंड की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में ठंड से नौ और लोगों की मौत हो गयी.
दिल्ली में मंगलवार का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह के वक्त दिल्ली घने कोहरे की चादर से घिरी रही जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ. दृष्यता का स्तर लगभग शून्य के स्तर तक पहुंच गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भी कई इलाके ठंड की चपेट में रहे और चुरू में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में भी न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ भी ठंड और गहरे कोहरे की चपेट में रहे और यहां सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अधिकतर विमान उड़ान नहीं भर सके और क्षेत्र से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां कई घंटे की देरी से चल रही हैं. नारनौल 0.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस क्षेत्र में सबसे ठंडा इलाका रहा.