scorecardresearch
 

बारिश और बर्फबारी की चपेट में उत्तर भारत

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा है. मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement
X

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा है. मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement

फरवरी पर बरसी मौसम की मार
उत्तर भारत में फरवरी के महीने में बेमौसम बारिश औऱ बर्फबारी हुई, तो कहीं-कहीं यह आफत भी लेकर आई. पूरा उत्तर भारत फरवरी के महीने में मौसम की मार झेल रहा है.
जम्‍मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक कई पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक बारिश से खेत-खलिहान व सड़कें सराबोर हो रही हैं. अभी भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

पहाड़ी इलाकों में अभी राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में तो रविवार शाम तक मौसम का रुख ठीक होना शुरू हो जाएगा, लेकिन यूपी-बिहार के साथ पहाड़ी इलाकों में अगले 24 घंटे भारी हैं.

इस समय भारत का करीब 70 फीसदी हिस्सा बादलों से ढका हुआ है. पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत और मध्य भारत के तमाम इलाकों में 2 सेंटीमीटर से 8 सेंटीमीटर बारिश हुई है. बादलों की आंख-मिचौनी और बाऱिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक,  अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी. 24 घंटे के बाद इन राज्यों में बिगड़ैल बादल का छंटना शुरू हो जाएगा.

मैदानों में जल्‍द सुधरेगी स्थिति
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और विदर्भ के इलाकों को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां रविवार शाम तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है. बाद में आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा और बारिश वाले काले बादल अलविदा कह देंगे.

बारिश खेती के लिए वरदान
फरवरी के महीने में आए इस बेमौसम बारिश को लेकर खास बात यह है कि इसका दायरा सीमित नहीं है, बल्कि देश का बड़ा हिस्सा इस वक्त इसकी चपेट में है. जानकार कहते हैं कि यह बारिश खेती के लिए वरदान साबित होगी. इस बारिश से फसलों की पैदावार अच्छी होगी. अगर लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, तो फरवरी महीने का ऐसा मौसम मस्ताना साबित होगा.

Advertisement
Advertisement