scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड-कोहरे की चपेट में

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है. दिल्ली में आज सबसे सर्द सुबह है. ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हैं और विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

Advertisement
X
fog in delhi
fog in delhi

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है. दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन है. कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हैं तो कई कैंसिल हो चुकी हैं (कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट नीचे देखें) और विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

सोमवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर पर कोहरे की चादर लिपट गई और विजिबिलिटी एकदम लो हो गई है. सबसे ज्यादा बुरा हाल पालम में रहा, जहां पर विजिबिलिटी 0 पर पहुंच गई, जबकि सफदरजंग में 200 मीटर और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी है, जो कि आज सुबह 0 पर थी. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिल्ली में पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे गिरकर 4.9 पर पहुंच गया. कोहरे के चलते करीब 50 ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं.

Advertisement

ठंड से अभी तक एक शख्स की मौत होने की खबर है, जबकि हौजखास में तीन लोगों की मौत आग से जलकर हो गई. ये सभी लोग सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे.

मौसम विभाग ने सोमवार को कड़ाके की ठंड और कोहरे की चेतावनी पहले दी थी. विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटे तक पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी का अनुमान है, जिससे पारा और नीचे गिरेगा.

दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान में सर्दी का सितम है. यहां पर चुरू और फतहपुर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा गया है और खेतों में बर्फ जम गई है.

गुलमर्ग तो चारों ओर से बर्फ की चादर में ढंक गया है. यहां पर भारी बर्फभारी से यातातयात ठप हो गया है. सर्दी के कारण डल झील जम गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बिजनौर में एक ही परिवार के 4 बच्चों का अंगीठी से घुटा दम तो पति-पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई.

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

22 दिसंबर: रोहतक जंक्शन-नई दिल्ली (14324) कैंसिल
22 दिसंबर: आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी (14324) कैंसिल
23 दिसंबर: नई दिल्ली-जबलपुर सुपर एक्सप्रेस कैंसिल   
24 दिसंबर: अमृतसर-हावड़ा मेल कैंसिल 
25 दिसंबर: वाराणसी-स्यालदह एक्सप्रेस कैंसिल  
23 दिसंबर: आनंद विहार टर्मिनल- राजेंद्र नगर (जन साधरण एक्सप्रेस) कैंसिल


Advertisement
Advertisement