scorecardresearch
 

मौसम के बदले मिजाज से ठंड लौटने की संभावना

उत्तर भारत में मौसम के बदले हुए मिजाज से ठंड लौटने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर भारत में मौसम के बदले हुए मिजाज से ठंड लौटने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा.

इसी के साथ सुबह और शाम की ठंड लौट आएगी लेकिन आसमान साफ होने की वजह से मैदानी इलाकों में दिन में सूरज चमकेगा जिससे दिन में लोगों को ठंड से कमोबेश राहत मिली रहेगी.

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों बारिश और ओलों के साथ साथ पहाड़ों पर गिरी बरफ का असर अगले एक हफ्ते तक दिखता रहेगा. सबसे खास बात ये है कि मैदानी इलाकों में अभी दक्षिण पश्चिम दिशा से हवाएं चल रही हैं लेकिन अगले 24 घंटों में हवाओं की दिशा बदलेगी और ये हवाएं उत्तर दिशा से चलनी शुरू हो जाएंगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट की आशंका जोर पकड़ रही है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हुई जोरदार बर्फबारी के बात इस बात की आशंका भी बढ़ गई कि ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं. लिहाजा पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी वाली जगहों से लोगों को आगाह रहना चाहिए.

मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों में कोहरे की संभावना भी बढ़ गई है क्योंकि उत्तरी हवाएं तापमान गिराएंगी और साथ ही वातावरण में नमी भी बढ़े हुए स्तर पर है लेकिन हवाओं की रफ्तार अगर तेज रहती है तो घने की कोहरे की संभावना घट जाती है

Advertisement
Advertisement