scorecardresearch
 

महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो से कॉलेज में हडकंप

देहरादून के डोईवाला थाने के तहत स्थित एक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की फर्जी आईडी के माध्यम से कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेजने से कॉलेज में हडकंप मच गया है.

Advertisement
X
उत्तराखंड
उत्तराखंड

देहरादून के डोईवाला थाने के तहत स्थित एक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की फर्जी आईडी के माध्यम से कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेजने से कॉलेज में हडकंप मच गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में महिला प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सूचना तकनीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, ये मामला तकनीक से जुड़ा हुआ है, इसलिये इसे स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है. एसटीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

सूत्रों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि प्राचार्य की फर्जी आईडी बनायी गयी और उसका इस्तेमाल कर प्रोफेसर का सिर और शरीर का अन्य हिस्सा एक पोर्न चित्र से जोड़कर उसे कॉलेज के अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement