केरल के कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा हनान हामिद की मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कई लोगों ने उनके संघर्ष को सलाम किया तो कई ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पूरे विवाद के बाद खुद हनान ने सफाई दी है.
हनान ने कहा कि लोगों ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं कि मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए यह सब नहीं कर रही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास आय का कोई और जरिया नहीं है, इसी वजह से मैं मछली बेचकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं और परिवार की मदद करना चाहती हूं.
Kerala sharks stop attacking Hanan. I’m ashamed . Here is a girl trying to put together a shattered life . You vultures !
— Alphons KJ (@alphonstourism) July 26, 2018
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने भी छात्रा का बचाव किया है. इसके अलावा केरल के सीएम दफ्तर की ओर से भी इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम दफ्तर ने हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिले के डीएम को छात्रा को सुरक्षा देने का आदेश भी दिया गया है.
क्या है हनान की कहानी
हनान हामिद एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की छात्रा हैं और कॉलेज के बाद वह मछली बेचकर पैसा कमाती हैं. पिछले दिनों एक मलयालम अखबार ने हनान के संघर्ष की कहानी को प्रकाशित किया था. इसके बाद फिल्स स्टार्स समेत कई नेताओं ने हनान की कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और उसकी मेहनत की तारीफ की.
चर्चा में आने के बाद हनान को फिल्म निर्माता अरुण गोपी की ओर से एक फिल्म का ऑफर भी दिया गया है. उन्होंने मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणब के साथ आने वाली अपनी फिल्म के लिए हनान को ऑफर दिया. इसके बाद फिल्म निर्माता को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
Kerala CMO has directed Police to take action against people who posted allegedly insulting comments on social media against Hanan. CMO also directed District Collector to give protection to Hanan https://t.co/UZM2oywpfU
— ANI (@ANI) July 27, 2018
सोशल मीडिया का एक तबका छात्रा की कहानी से सहमत नहीं है और इसे फर्जी बता रहा है. यही लोग हनान को ट्रोल करने का काम भी कर रहे हैं. इसके बाद हनान के कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई पड़ोसियों ने भी उनकी कहानी को सही बताया, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं.
अपने आलोचकों को जवाब देते हुए हनान ने कहा है कि मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं और मुझ अकेला छोड़ दिया जाए. उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन यापन के लिए जो कर रही हूं, बस उसमें कोई दखल न दे. केरल के महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी हनान से मिलने की बात कही है और उनके संघर्ष को सराहा है.