scorecardresearch
 

हाईकोर्ट में जज़ों की नियुक्ति से पहले उम्मीदवारों से मिलेगा कोलेजियम

26 मार्च को हुई कोलेजियम की बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी जिससे नियुक्ति की प्रक्रिया और पारदर्शी होगी. कोलेजियम के पास प्रस्ताव के मुताबिक मध्य प्रदेश और कलकत्ता हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए इस प्रक्रिया पर पहली बार अमल होगा.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उच्च अदालतों में जज़ों की नियुक्ति के लिए चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की पहल की है. अब कोलेजियम हाईकोर्ट के जज़ के उम्मीदवारों से निजी तौर पर मुलाकात भी करेगा.

26 मार्च को हुई कोलेजियम की बैठक में कई ऐसे प्रस्तावों पर सहमति बन गई जिससे नियुक्ति की प्रक्रिया और पारदर्शी होगी. कोलेजियम के पास प्रस्ताव के मुताबिक मध्य प्रदेश और कलकत्ता हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए इस प्रक्रिया पर पहली बार अमल होगा.

अब तक उपयोग में लाई जा रही प्रक्रिया के मुताबिक कोलेजियम जजशिप के उम्मीदवारों की फ़ाइल में दर्ज तथ्यों, दस्तावेज़ों और रिपोर्ट्स पर चर्चा कर अपना फैसला कर लेता था.

कोलेजियम के पास आने वाली उम्मीदवारों की फाइल में संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश, सिफारिश पर राज्यपाल का अनुमोदन, खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट, आयु, अनुभव, व्यवहार, बर्ताव, चरित्र आदि के ब्यौरे की तफसील से जांच होती है. अब फाइल के साथ खुद उम्मीदवार भी कोलेजियम के सामने मौजूद होंगे.

Advertisement

यानी अब उम्मीदवारों से निजी तौर पर मिलकर कोलेजियम तथ्यों पर चर्चा कर ज़्यादा तसल्ली पा सकेगा. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को मध्य प्रदेश और कलकत्ता हाईकोर्ट कोलेजियम से जजशिप के लिए नई निचली अदालतों और अनुभवी वकीलों में से समुचित उम्मीदवारों की सिफारिशें मिली हैं.

Advertisement
Advertisement