scorecardresearch
 

नंद के घर आनंद भयो...बाल गोपाल हुए प्रकट, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

देशभर के मंदिरों में बाल गोपाल के जन्म लेते ही जयकारे लगने लगे हैं. नन्हे कान्हा के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. 

Advertisement
X
मथुरा में उमड़े श्रद्धालु
मथुरा में उमड़े श्रद्धालु

Advertisement

कान्हा के अनेक रूप हैं. बिहारी लाल की लीला ही कुछ ऐसी है जो भी एक बार उनके दर्शन कर लेता है बस उनका ही होकर रह जाता है. मुरली मनोहर का जन्म है तो उत्सव तो खास होगा ही. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देशभर के मंदिरों में बाल गोपाल के जन्म लेते ही जयकारे लगने लगे हैं. नन्हे कान्हा के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. 

जन्माष्टमी को लेकर बच्चे उत्साहित
जन्माष्टमी के मौके पर हर कोई कृष्ण के रंग में ही रंगा दिखा. खासतौर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे भी छोटे कान्हा और मनमोहक राधा-रानी की तरह सज-धज कर भगवान की भक्ति करते दिखे. माथे पर मुकुट और मोर पंख, गुलाबी गाल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान. अपने बच्चों को कृष्ण और राधा की तैयार कर के लाए एक श्रद्धालु ने बताया 'हर बच्चे में कृष्ण और राधा हैं जन्माष्टमी के मौके पर हमने अपने बच्चों को विशेष तरह से तैयार किया है ताकि हमें भगवान के दर्शन होते रहे'.

Advertisement

बाल गोपाल के रूप में दिखे बच्चे
राधा रानी की आकर्षक मुस्कान लिए 4 साल की बच्ची खासी उत्साहित दिखी. उसकी मां गीता ने बताया 'वैसे मेरी बेटी तैयार होने में काफी समय लगाती है लेकिन आज 15 मिनट में तैयार हो गई' भगवान कृष्ण की एक झलक देखने को बेताब एक श्रद्धालु ने बताया 'बच्चों को इस तरह तैयार देखकर ऐसे लगता है मानो साक्षात खुद कृष्ण अपने बाल स्वरुप में खड़े हों. कुल मिलाकर मंदिर में भक्तों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था.

मंदिरों में भक्तों की भीड़
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के मंदिरों में 'हरे कृष्णा, हरे रामा ' की गूंज रही और छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण कन्हैया की पोशाक पहनकर मंदिरों में झांकी देखने आए लोगों के आकषर्ण का प्रमुख केंद्र रहे. महाराष्ट्र में हजारों लोग भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ी घटनाओं को नृत्य नाटिका के रूप में पेश करने के लिए एकत्र हुए और दही हांडी का भी आयोजन किया गया.

देशभर में जन्माष्टमी की धूम
उत्तर भारत में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गीतों और नृत्यों का आयोजन किया गया. रात में भगवान कृष्ण की प्रतिमा को नहलाया गया और नगाड़ों की धूमधाम के साथ उन्हें फूलों से सजे पालने में बिठा कर झुलाया गया. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में लाखों तीर्थयात्रियों ने मुख्य मंदिरों में पूजा अर्चना की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की. इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कांशियसनेस (इस्कॉन) के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.

Advertisement

इस्कॉन मंदिर में दिनभर कान्हा के जयकारे
नई दिल्ली में इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहा, जहां सुबह आरती के साथ ही उत्सव शुरू हो गया था. बिरला मंदिर के रूप में पहचाने जाने वाले लक्ष्मी नारायण मंदिर और पुरानी दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर को इस अवसर के लिए विशेष रूप से सजाया गया था. भगवान कृष्ण और राधा की पोशाक पहने छोटे बच्चे मंदिरों, गली मोहल्लों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

देश के दूसरे हिस्से में भी बाल कान्हा की धूम
वहीं जम्मू में लोगों ने पतंग उड़ाकर जन्माष्टमी मनाई. इस अवसर पर विशेष शोभा यात्राएं भी निकाली गईं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हजारों लोग गोविंद देवजी के मंदिर में एकत्र हुए. पंजाब के फगवाड़ा जिले में केवल महिलाओं के लिए बने मंदिर श्रीसंधूरण देवी मंदिर के द्वार इस अवसर पर पुरूषों के लिए भी खोले गए. सालभर इस मंदिर में पुरूषों का प्रवेश वर्जित होता है और केवल जन्माष्टमी के मौके पर ही पुरूषों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. तमिलनाडु में मकानों को भगवान कृष्ण की मूर्तियों से सजाया गया था और भगवान को दूध, घी तथा मक्खन से बनी मिठाई 'सिदाई' का भोग लगाया गया.

जन्माष्टमी पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा इस साल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कृष्णभक्तों को दिया गया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दुनिया के तमाम देशों में फैल गया है. संस्थान के सचिव कपिल शर्मा को इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रतिदिन सैकड़ों संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जिस देश में राम से पहले सीता और कृष्ण से पहले राधा का नाम लिया जाता है, वहां बेटियां को आज भी अभिशाप मानने तथा मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध जैसी बातों से भारत की सनातन संस्कृति की छवि धूमिल हो रही है.' उन्होंने कहा कि जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान ने बेटियों को बचाने-बढ़ाने के संकल्प के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया तो सात समंदर पार तक इसकी बेहद सराहना हो रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय भक्तों ने तो यह विचार बेहद पसंद किया, लेकिन अमेरिका, स्विटज़रलैण्ड, नार्वे, गुयाना, फिजी, मॉरिशस, सूरीनाम आदि देशों से सराहना भरे संदेश आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement