scorecardresearch
 

बवाल मचने पर बोली वीएचपी, मोदी ने किया आस्था का अपमान

शौचालय और देवालय पर मचे सियासी बवाल पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. इसके साथ ही मोदी का समर्थन करने और प्रवीण तोगड़िया को गलत बताने के लिए अशोक सिंघल को भी गलत ठहराया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

शौचालय और देवालय पर मचे सियासी बवाल पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. इसके साथ ही मोदी का समर्थन करने और प्रवीण तोगड़िया को गलत बताने के लिए अशोक सिंघल को भी गलत ठहराया है.

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के चार वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि शौचालय के विषय में बोलते वक्त मंदिरों का लाना अनावश्यक है. इस तरह की बयानबाजी से आस्था का अनादर होता है.

यह कहा विश्व हिंदू परिषद ने
विश्व हिन्दू परिषद का यह मत है कि शौचालय के विषय में बोलते हुए उसमें मंदिरों को लाना अनावश्यक और अनुचित था. इससे विश्व हिन्दू परिषद आहत, दुखी एवं हैरान है. भारत के उत्तम आरोग्य के हेतु सभी कार्यरत हैं; विश्व हिन्दू परिषद् के आरोग्य के अनेक सेवा प्रकल्प भारत के सैकड़ों स्थानों पर चल रहे हैं. किंतु देवालय को शौचालय की तुलना में कम स्तर का विकल्प कहना अनावश्यक और अनुचित था जिससे हिन्दू धर्म की मंदिरों के प्रति दृढ़ आस्था का अनादर हुआ है.

प्रेस रिलीज को वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव जी रेड्डी, प्रवीण तोगड़िया, अशोक राव जी चौगले और श्री चंपत राय ने जारी किया है.

Advertisement

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के इस बयान को संस्था के सीनियर नेता अशोक सिंघल के उस बयान जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने मोदी को सही ठहराते हुए प्रवीण तोगड़िया पर बेवजह विरोध जताने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि यह वीएचपी की आधिकारिक लाइन नहीं है. जिसके बाद से ही वीएचपी के बंटने की खबरें आने लगी थीं. हालांकि प्रेस रिलीज जारी करके वीएचपी ऐसी खबरों पर विराम लगाना चाहती है.

जब मोदी ने कहा, शौचालय पहले देवालय बाद में
दिल्ली में युवाओं के लिए आयोजित एक समारोह में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुत्ववादी नेता की छवि होने के बाद भी उनमें यह बात कहने का साहस है. उन्होंने कहा, 'मुझे हिंदुत्ववादी नेता कहा जाता है. मेरी छवि मुझे ऐसा कहने नहीं देगी, लेकिन मुझमें यह कहने का साहस है. वाकई मेरी सोच है-पहले शौचालय, फिर देवालय.'

नाराज हो गए थे प्रवीण तोगड़िया
गुरुवार को वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी के इस बयान की कड़ी आलोचना की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी का वह बयान हिंदू धर्म का अपमान है. उन्‍होंने कहा कि वे मोदी के बयान से काफी हैरान हैं.

अशोक सिंघल बोले, मोदी ने कुछ गलत नहीं कहा
वीएचपी के सीनियर नेता अशोक सिंघल ऐसा नहीं मानते. उन्होंने मोदी के बयान को सही बताया है. अशोक सिंघल का कहना है कि मोदी के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. प्रवीण तोगड़िया का विरोध निजी है, उनके बयान संस्था का आधिकारिक बयान नहीं है.

Advertisement
Advertisement