scorecardresearch
 

काला धनः स्विटजरलैंड ने भारत से सबूत मांगा

विदेशों में जमा काले धन को वापस स्वदेश लाने के प्रयास में जुटी भारत सरकार के प्रति स्विटजरलैंड ने बेहद कड़ा रुख अपनाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

विदेशों में जमा काले धन को वापस स्वदेश लाने के प्रयास में जुटी भारत सरकार के प्रति स्विटजरलैंड ने बेहद कड़ा रुख अपनाया है.

Advertisement

स्विटजरलैंड ने कहा है कि वह सिर्फ 'कयासों' पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. भारतीय संस्थाएं बिना अपनी स्वतंत्र जांच के खाताधारकों के बारे में जानकारी नहीं मांग सकती.

भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत लाइनस वोन कास्टेलमर ने कहा, 'पिछली चीजों को मिटाया नहीं जा सकता. हम काले धन के मामलों पर पूरी मदद करेंगे , लेकिन टैक्स फ्रॉड के बारे में कुछ सबूत मिलने चाहिए.'

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्विस बैंकों में जमा धन केवल 'टैक्स मनी' नहीं हो सकती है.

स्विस राजदूत ने कहा कि स्विस संस्थाओं की ओर से कोई भी कार्रवाई खाताधारकों की एक सूची के आधार पर नहीं हो सकती. भारतीय जांच एजेंसियों को इस मामले में जांच करनी होगी और टैक्स फ्रॉड का एक कम से कम प्राथमिक सबूत तो उपलब्ध कराना ही होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'काले धन के मुद्दे पर हम भारत के हितों को समझते हैं और उसके प्रयासों की सराहना करते हैं. लेकिन हम इस मामले पर पूरी स्पष्टता चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement