scorecardresearch
 

व्यंग्यः मैच के पहले पाकिस्तानी टीम के साथ धराया 'बुकी'

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा दो चीजों के चलते मजाक का विषय बनती है,पहले अपने खिलाड़ियों की इंग्लिश और दूसरे खिलाड़ियों के सट्टेबाजों से संबंध,लेकिन भारत से अहम मुकाबले के पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें फिर मजाक बना डाला.

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा दो चीजों के चलते मजाक का विषय बनती है,पहले अपने खिलाड़ियों की इंग्लिश और दूसरे खिलाड़ियों के सट्टेबाजों से संबंध, लेकिन भारत से अहम मुकाबले के पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें फिर मजाक बना डाला.

Advertisement

इंडिया-पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबले से पहले फ्लैश बैक...

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के होटल से आईसीसी प्रतिनिधियों को तथाकथित 'बुकी' हाथ लगा,हुआ कुछ यूं कि कमजोर इंग्लिश पर हर बार बनते मजाक से तंग आकर पकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस बार इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की किताबें मंगा ली, बुक स्टोर से किताबें लेकर कर्मचारी जब पाकिस्तानी टीम के होटल पहुंचा तो सारे खिलाड़ि‍यों ने उसे अपनी समझ से 'बुकी-बुकी' पुकारना शुरू कर दिया.

आईसीसी के पदाधिकारियों की मानें तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर उन्हें पहले दिन से ही शक होने लगा था,क्योंकि जब आधी टीम मैदान पर मैच की तैयारी करती तब बाकी खिलाड़ी जाने कहां गायब रहते? जांच में ये बात सामने आई कि आधे खिलाड़ी उस वक़्त ड्रेसिंग रूम में इंग्लिश ग्रामर की किताब के रट्टे मार रहे होते थे. हालांकि इस बार पाकिस्तानी टीम की तैयारियां माकूल बताई जा रही हैं, लगभग दसियों खिलाड़ियों ने Future continues तक Tense भी सीख डाला है.

Advertisement

भारत में भी इस मैच की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं, टीवी के कनेक्शन चेक कर लिए गए हैं, रिमोट में रात से ही नए सेल डाल रिमोट छुपा लिए गए हैं, आपातकाल के लिए रेडियो में भी नई बैटरी डाल ली गई है, जरूरी काम निबटा लिए गए हैं, कुछ की तैयारी इतनी तगड़ी कि शाम के लिए पटाखे तक जुटा लिए गए हैं.

ऐसे वक्त पर जब देशप्रेम उफान पर है युवतियां इस दिन को लव पर्सेन्ट मापने के मौके के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं, कल हिन्दू महासभा और बजरंग दल के डर से जो प्रेमी युगल नहीं मिल पाए आज का दिन उनके लिए टूटे हुए छींके के समान है.

चलते-चलते-भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्डकप फाइनल से कम महत्व नही रखता,महेन्द्र सिंह धोनी से क्रिकेट प्रेमियों ने बस इतनी सी मांग की है कि बाकी कुछ हो जाए बस वो 'मौका' विज्ञापन वाले लड़के को पटाखे फोड़ने का मौका न दें.

Advertisement
Advertisement