नोटबंदी पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कई मोर्चों पर अच्छा काम किया है, पहले हमनें आतंकवाद ने सर्जिकल स्ट्राइक की और अब हमनें काले धन और इसके नेटवर्क पर प्रहार किया है.
श्रीकांत ने कहा कि देश की जनता तकलीफ के बाद भी पीएम मोदी की साथ दे रही है क्योंकि उनकी नीति और नीयत साफ है.
अखिलेश के कालेधन पर दिए गए बयान पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उनके कथन पर मुझे हंसी आती है, दरअसल वह अपने परिवार की अर्थव्यवस्था सुधारने की मोहलत मांग रहे है, उनकी सरकार ने साढ़े चार साल तक यूपी को लूटा, भ्रष्ट मंत्रियों को मंत्रिमंडल में रखा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.
श्रीकांत शर्मा ने आप पर निशाना साधते हुए आप को नौटंकीबाज की पार्टी बताया, उन्होनें कहा कि आज जनता सब देख रही है और सबको पहचान भी रही है.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस फैसले से राजनीतिक चंदा भी रेगुलराइज होगा और चुनाव भी सस्ता होगा. बौखला कर बुआ, भतीजा और राहुल सब आरोप लगा रहे है.