पूर्व कैग प्रमुख की अध्यक्षता में राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाए जाने के बाद अब आयकर विभाग ने इस खेल महाकुंभ से जुड़ी निविदाओं और अनुबंध किए जाने से संबंधित दस्तावेज एकत्रित किए हैं.
आयकर विभाग टीडीएस श्रेणी के तहत की जाने वाली कटौतियों की भी जांच करेगा. खेलों की आयोजन समिति को इवेंट मैनेजरों, एंकरों और अन्य पेशेवर अधिकारियों के वेतनमान में कटौतियां करनी थी.
सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय की विशेष जांच इकाई ने पहले ही निविदाओं और विभिन्न एजेंसियों तथा संगठनो के साथ किए गए अनुबंधों को लेकर अपनी कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग मुख्य रूप से इस बात पर ध्यान देगा कि राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े कार्यों में किसी तरह से कर चोरी तो नहीं की गई.
आयकर विभाग ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित स्टेडियम विकास, तकनीक, पहचान पत्र, कार्यबल, संचार, खतरा प्रबंधन, वित्त मामले, एकाउंट, टीवी अधिकार जैसे विषयों से जुड़े निविदा दस्तावेज एकत्रित किए हैं. यह विभाग खेल गांव जैसी परियोजनाएं तैयार करने वाली रियल एस्टेट फर्मों के वित्तीय आंकलन पर भी ध्यान दे रही है.
सूत्रों के अनुसार, आईटी विभाग ने अपनी जांच शुरू करने से पहले राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल विभिन्न सरकारी विभागों के मुख्य सर्तकता अधिकारियों से कार्यों से संबंधित कुछ शुरूआती रिपोर्ट ली हैं. यह विभाग पेशेवरों को दिए जाने वाले वेतनमान पर की गई टीडीएस कटौती की भी जांच करेगा.