राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद आयोजन संबंधी जांच की बढ़ती मांग के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की अध्यक्षता में शुक्रवार रात एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी जो आयोजन में भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों की पड़ताल करेगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी के शुंग्लू को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है जो तीन महीने के भीतर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. अधिकारी अब सारे स्टेडियमों का दौरा करेंगे और तमाम ब्योरों की जांच करेंगे.
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को शुक्रवार को एक तरह से उस समय डांट पड़ गई जब पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री आवास पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन कलमाड़ी को बुलाया तक नहीं गया.
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘सरकार ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन और संचालन संबंधी घटनाक्रम की जांच के लिए पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी के शुंग्लू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.’ प्रवक्ता ने बताया कि इस समिति के कार्यक्षेत्र का ब्योरा एक दो दिन में जाहिर कर दिया जाएगा.