राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों का टेस्ट शुरु हो गया है. 71 कॉमनवेल्थ देशों के डेलीगेट्स ने आज दिल्ली में बन रहे कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज की तैयारिय़ों का जायजा लिया.
राष्ट्रमंडल खेल की तैयारियों के जायजे के लिए आई टीम तमाम स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए जगहों का भी मुआयना करेगी औऱ जनरल असेम्बली की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेगी. डेलीगेट्स में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइक फेनेल के साथ 71 राष्ट्रमंडल मुल्कों के चुनिंदा नुमाइँदे शामिल हैं. हालांकि मुआयने के बाद डेलीगेट्स की आधिकारिक प्रतिक्रिया आने का अभी इंतजार है लेकिन तैयारिय़ों को लेकर डेलीगेट्स ज्यादा खुश नजर नहीं आए.
वर्जीनिया आयरलैंड के एक डेलीगेट ने गेम्स विलेज के पहले जायजे के बाद कहा कि दिल्ली को बहुत कुछ करने की जरुरत है. राष्ट्रमंडल खेलों के मुआयने के लिए डेलीगेट्स ने दिल्ली में घूमना शुरु किया और शुरु हो गई दिल्ली वालों की मुसीबत. डेलीगेट्स के सामने दिल्ली के ट्रैफिक की पोल ना खुले इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक ने उन सड़कों पर वाहन चालकों को जाने से परहेज करने की अपील की है जिन इलाकों से मुआयने के लिए डेलीगेट्स का आना जाना होगा.