scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स: सातवें दिन का अपडेट

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन 32 गोल्‍ड मेडल दांव पर लगे हैं. सभी देश के खिलाड़ी मेडल की दौड़ में जुटे हुए हैं. भारत लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है लेकिन इंग्‍लैंड को उससे कड़ी टक्‍कर मिल रही है.

Advertisement
X

भारतीय महिला तीरंदाज डोला बनर्जी ने राष्ट्रमंडल खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में मलेशिया की अनबरासी सुब्रमण्यम को हराकर कांस्य पदक जीता

Advertisement

अपडेट @ 10:20 AM भारतीय महिला महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने फाइनल में पहुंची

अपडेट @ 10:20 AMभारतीय महिला तीरंदाज डोला बनर्जी ने कांस्य पदक जीता

अपडेट @ 11:01 AM भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने स्‍वर्ण पदक जीता

अपडेट @ 11:15 AM सुशील कुमार ने फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 66 किलोवर्ग के मैच में गाम्बिया के फमारा जाजरेउ को मात्र नौ सेकेंड में हराकर फाइनल में जगह बनाई. राष्ट्रमंडल खेलों में किसी पहलवान द्वारा अपने विरोधी को हराने के लिए लिया गया यह सबसे कम समय है.

अपडेट @ 11:47 AM हरप्रीत ने 25 मीटर रैपिड फायर शूटिंग में गोल्‍ड जीता
अपडेट @ 2:33 PM मुक्केबाज जय भगवान ने 60 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया

Advertisement
Advertisement