scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों में डालेंगे बाधा: जाट नेता

केन्द्र सरकार ने जाट आरक्षण की मांग को पूरा नही किया तो जाट राष्ट्रमंडल खेल तो होने ही नही देंगे तथा दिल्ली का पानी सब्जी और दूध की आपूर्ति भी ठप्प कर देंगे.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार ने जाट आरक्षण की मांग को पूरा नही किया तो जाट राष्ट्रमंडल खेल तो होने ही नही देंगे तथा दिल्ली का पानी सब्जी और दूध की आपूर्ति भी ठप्प कर देंगे.

Advertisement

जाटो ने आरक्षण की मांग को लेकर यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगाया जिसे मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बडी मुश्किल से समझा बुझा कर खुलवाया.

जाम के कारण करीब एक घंटे तक सडक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी देखी गई.

जाटो ने हरियाणा के हिससार में कथित पुलिस गोली में एक किसान की मौत पर भी गहरा गुस्सा जताते हुए कहा कि हमारे आंदोलन को लाठी गोली से दबाने की कोशिश सरकार को बहुत मंहगी पडेगी.

यह चेतावनी आज यहां शहर से करीब 20 किमी दूर मोहददीन में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर भारी संख्या में जुटे जाटो ने दी.

यहां जाट नेताओं ने केंद्र सरकार के प्रति कडी नाराजगी जताई और कहा कि केंद्र जाटों को हल्के में लेने की कोशिश ना करें.

Advertisement

आरक्षण संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता चौधरी अमन सिंह ने कहा कि आज मेरठ समेत 60 से अधिक स्थानों पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति चेतावनी दिवस मना रही है.

Advertisement
Advertisement