राष्ट्रमंडल खेलों में पदक उम्मीद गोलाफेंक खिलाड़ी सौरभ विज और आकाश अंतिल को पिछले महीने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने डोप टेस्ट में दोषी पाया है.
दिल्ली के सौरव को ओमप्रकाश के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन अब उसे अपने ही शहर में होने जा रहे इन खेलों से बाहर रहना होगा.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एक बयान में कहा कि नाडा से मिली रिपोर्ट के अनुसार एथलीट सौरभ विज और आकाश अंतिल को पटियाला में पांच से आठ अगस्त तक हुई राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान हुए टेस्ट में पाजीटिव पाया गया.
एएफआई सचिव रविंदर चौधरी ने कहा कि उन्हें फिलहाल जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है. सौरभ पटियाला में ओमप्रकाश के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे और उनसे पदक की उम्मीद थी.